कांग्रेसियों ने डीएम व सीएमओ को ज्ञापन सौंप एएनएम भर्ती में सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करनी की मांग की – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़िला अधिकारी और मुख्यचिलित्साधिकारी को ज्ञापन सौंप कर आउट्सोर्स द्वारा CMO office में चौदह पदों के सापेक्ष लगभग चार सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। किन्तु साक्षात्कार के लिए केवल 42 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि हमारी माँग है कि सभी अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में बुलाया जाय, नहीं तो साक्षात्कार रद्द किया जाय। यदि साक्षात्कार किया जाता है तो चमोली की कांग्रेस इसका पुरज़ोर विरोध करेगी। ज्ञापन देने वालों में अरविंद नेगी, मुकुल विष्ट, ओमप्रकाश नेगी व योगेंद्र बिष्ट के साथ ही अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

नारायणबगड़ आपदा प्रभावित मजदूरों को प्रशासन ने दिया अहैतुक सहायता राशि और राशन - पहाड़ रफ्तार

तहसील नारायणबगड के अन्तर्गत पन्ती में सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे अतिवृष्टि के कारण गदेरे में भारी मलवा और बारिश का पानी आने से बीआरओ के मजदूरों के ठिकानों तथा कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस घटना में जानमाल की क्षति नही हुई है। घटना के तुंरत […]

You May Like