गांधी जयंती पर गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भजन कीर्तन – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर

गांधी जयंती शनिवार को चमोली जनपद के विभिन्न नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई। गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी के नेतृत्व में महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कार्यकर्ता तीन दिनां तक गांवों में प्रवास करेंगे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। कांग्रेस के मुख्य जिला प्रवक्ता विकास जुगरान ने कहा कि गोडसे को महान बताने वालों को जवाब देने के लिए गांधी के विचारों को आम जनमानस तक पहुंचना जरूरी है।

ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनके विचार पहुंचें इसलिए सभी कांग्रेसी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। गांव चलो अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गांवों में प्रवास करेंगे। गांधी जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव भजन भी गाया। इस मौके पर पीसीसी मेंबर अरविंद नेगी, तेजवीर कंडेरी, यूथ कांग्रेस के बदरीनाथ विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, एनएसयूआई के पदाधिकारी संदीप भंडारी, अन्नू कठैत, नगर पालिका सभासद, मनीष नेगी, मन्नु नेगी आदि मौजूद थे।

Next Post

खादी ग्रामोद्योग द्वारा बड़ागांव में सुक्ष्म व लघु उद्योग से जुड़ने पर जोर दिया गया - संजय कुंवर बड़ागाँव/जोशीमठ

संजय कुंवर बड़ागाँव/जोशीमठ भारत सरकार के उद्यमिता जागरूकता प्रोग्राम के तहत आज ग्राम स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग उत्तराखंड के सौजन्य से सीमान्त ब्लॉक जोशीमठ के बड़ागांव ग्राम सभा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को योजना के तहत सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से जुड़ने […]

You May Like