कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

राज्य स्थापना दिवस पर कांग्रेसियों ने जगह-जगह पदयात्राएं निकाली। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया गया।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में कांग्रेसियों ने बस स्टेशन से लेकर प्राचीन गोपीनाथ मंदिर तक पदयात्रा निकाली। उसके बाद कांग्रेस कार्यालय में राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर आनंद सिंह पंवार, गोपाल सिंह रावत, हरेंद्र सिंह राणा, भगत कनियाल, योगेंद्र बिष्ट, मुकुल बिष्ट, उषा रावत, रविंद्र सिंह नेगी, देवेंद्र फस्र्वाण, राजेंद्र सिंह रावत, कैलाश झिंक्वांण, अंजू राणा, मधु नेगी, दीपा आर्य, सुनीता देवी सहित कई कांग्रेसी शामिल थे। दूसरी ओर पीपलकोटी, जोशीमठ, घाट, पोखरी, नारायणबगड़ व बदरीनाथ धाम में भी कांग्रेसियों ने पदयात्रा निकालने के बाद शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Next Post

लाखों की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार - पहाड़ रफ्तार

कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने आठ ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा लगातार नशे के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। […]

You May Like