कांग्रेसियों ने फूंका भाजपा विधायक का पुतला – संजय कुंवर

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ

जोशीमठ में नंदादेवी राजजात टेंडर कार्य अनियमितता प्रकरण पर सियासत फिर गरमाई,अब कांग्रेसियों ने किया बीजीपी पर पलटवार नटराज चौक जोशीमठ में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ महेंद्र भट्ट मुर्दाबाद के नारों के बीच फूंका भाजपा के बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट का पुतला। जोशीमठ के मुख्य चौराहे पर फूंका विधायक भट्ट का पुतला।

बदरीनाथ विधायक पर लगाया विधायक निधि का दुरुपयोग का आरोप, पूर्व राज्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी ठाकुर सिंह राणा ने लगाया भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट को अपने चहेते को मुख्यमन्त्री राहत कोष के धन को बाटने का लगा आरोप। और कहा की बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट को चैलेंज है की वो ऋषि गंगा आपदा में लापता लोगों के परिजनों को पूर्ण मुआवजा NTPC तपोवन प्रॉजेक्ट की भाँति दिलाये और कंपनी प्रबन्धन पर दबाव बनाये की जल्द सबको मुवावजा मिले।जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी पर भाजपा द्वारा गलत आरोप लगाकर फंसाने के मामले को लेकर आक्रोशित हैं कांग्रेसी। इस मामले में उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी के माध्यम से दिया राज्यपाल को ज्ञापनमामले की गहन जांच की उठायी माँग

वहीं दूसरी ओर पीपलकोटी बस स्टैंड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भुवन शाह नगराध्यक्ष के नेतृत्व में केन्द्र/राज्य की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ, सरकार द्वारा प्रदेश में नगर निकायों, त्रिस्तरीय पंचायतों एवं अन्य सहकारी समितियों में विपक्षी दलों के चुने गये प्रतिनिधियों को बेवजह तरीके से प्रताड़ित व अस्थिर करने की जिस तरह से तानाशाही रवैया, क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीबों को दी जाने वाली मुख्यमंत्री राहत कोष का जिस तरह बन्दर बाँट कर अपने करीबी हितैषियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं को 5000 से 10000 आर्थिक सहायता दिए जाने एवं विधायक निधि गबन घोटाला की जांच को लेकर कांग्रेस के विधायक निधियों के गबन घोटाले, श्री बद्रीनाथ- केदारनाथ मन्दिर समिति के सदस्यों को अवैधानिक तरीके से दिये गये किराये भत्ते का आय-व्यय गबन घोटाला, डीजल पेट्रोल गैस के बढ़ते दामों एवं बढ़ती महंगाई को लेकर क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट व केन्द्र/राज्य सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। पुतला दहन कार्यक्रम में देवेंद्र सिंह नेगी पूर्व सदस्य जिला पंचायत, अजय भंडारी जिला महामंत्री यूथ कांग्रेस, दीपक राणा, नीरज नेगी पार्षद बाटुला, दर्शन सिंह रावत, नंदीलाल, सतेन्द्र नेगी(शेली भाई), अशोक शाह पूर्व नगराध्यक्ष, अजय शाह, दीपक राणा मानवेंद्र दर्शन रावत, विक्रम राणा, आशीष कुमार, अनूप नेगी, अंकित रावत,अर्जुन नेगी, अजय कुमार, सतेंद्र नेगी, विवेकानंद हटवाल, जगदंबा प्रसाद हटवाल, जगदीश राणा, वृजेश पंवार आदि मौजूद रहे।

Next Post

गैरसैंण पहुंचे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

गैरसैंण । भरारीसैण (गैरसैण) में सोमवार को विधान सभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र के दौरान नंदप्रयाग-घाट को डेढ लाइन मोटर मार्ग बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे आंदोलनकारी जब अपनी मांग को लेकर विधान सभा घेराव के लिए पहुंचे तो उन्हें पुलिस की लाठियों […]

You May Like