गांधी जयंती के अवसर पर गांव में रात्रि विश्राम करेंगे कांग्रेसी कार्यकर्ता
उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी ने इस बार गांधी जयंती को गांव गांव जाकर मनाने का फैसला लिया है गुरुवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विकास जुगरान और पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी ने पत्रकारों को बताया कि 1 अक्टूबर से लेकर 3 अक्टूबर तक गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में जाएंगे और वहां पर रात्रि प्रवास करेंगे। कार्यकर्ताओं के द्वारा चमोली के दूरस्थ गांवों में जाकर रात्रि प्रवास किया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा रही है चमोली में कांग्रेस के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य मनीष खंडूरी कार्यकर्ताओं के साथ 1 से लेकर 3 अक्टूबर तक गांव गांव जाकर रात्रि प्रवास करेंगे।कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस तरीके से भाजपा सरकार गांधी जी की विचारधाराओं को गलत बताकर गोडसे के समर्थन में राज कर रहे हैं उनका पर्दाफाश करना भी जरूरी है।
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता विकास जुगरान ने बताया कि महात्मा गांधी ने कहा था कि देश की आत्मा गांवों में बसती है इसलिए गांव में विकास होना जरूरी है जो सोच केवल कांग्रेस पार्टी की है और कांग्रेस पार्टी गांव के विकास के लिए मंथन भी करती है लेकिन भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में गांव के विकास के बारे में नहीं सोच रही है देश आज चौराहा पर आ गया है उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की वजह से आज गांव से लेकर शहर के लोगों का जीवन संकट में है अब कांग्रेस पार्टी गांव गांव जाकर रात्रि प्रवास करके गांधीजी के विचार धाराओं को गांव के लोगों में पहुंचाने का काम करेगी।
प्रेस वार्ता में पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, यूथ कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, दसौली ब्लॉक के कांग्रेस अध्यक्ष आनंद सिंह पवार मौजूद रहे।