मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस, व्यापारियों और ग्रामीणों ने किया सिलेंडर लेकर प्रदर्शन – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

देश व केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा गैस सिलेंडर को माला पहनाकर विदा कर लकड़ी के चूल्हे को अपनाने का आवाह्न किया। साथ ही तहसील प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामों सहित मंहगाई कर अंकुश लगाने की मांग की। कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बसन्ती रावत ने नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, स्थानीय व्यापारियों व ग्रामीणों ने तहसील चौराहे पर प्रदेश व केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर गैस सिलेंडर को माला पहनाकर कर विदा किया तथा लकड़ी के चूल्हे अपनाने का संकल्प लिया।

 

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बसन्ती रावत ने कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल सहित सभी चीजों की कीमतों में निरन्तर वृद्धि होने से गरीब तबके के लोगों के सन्मुख जीवन यापन करने का संकट खड़ा हो गया है।उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कीमत लगातार बढ़ने से ग्रामीणों क्षेत्रों के लोग जंगलों की ओर रूख करने को विवश हो गये हैं जिससे भविष्य में पर्यावरण को खासा नुकसान पहुंच सकता है! उन्होंने कहा कि यदि केन्द्र व प्रदेश सरकारों ने बढ़ती मंहगाई पर रोक नहीं लगाई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन – प्रशासन की होगी। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह रावत ने कहा कि एक ओर जनता वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से जूझ रही है दूसरी ओर बढ़ती मंहगाई ने गरीबों की कमर तोड़ दी है!

 

उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई से गरीब, असहाय व छोटे वर्ग का व्यापारी परेशान है! स्थानीय व्यापारी नवदीप नेगी ने कहा कि रसोई गैस के सिलेंडर की कीमतों में लगातार वृद्धि होने का खामियाजा केन्द्र व प्रदेश सरकार को भविष्य में भुगतना पड़ेगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एस डी एम जितेन्द्र वर्मा के द्वारा राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर बढ़ती मंहगाई पर रोक लगाने की मांग की! इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल जिलाध्यक्ष रणजीत रावत, कर्मवीर कुवर, सुरेन्द्र पुष्वाण, जगमोहन पंवार, मदन सिंह नेगी, गोविन्द सिंह पंवार, ताज़ा सिंह, दलीप रावत, विनोद कुमार, राम दुलारी देवी, शिवदेई देवी, सुरजी देवी, विनीता देवी, पुष्पा देवी, शकुन्तला देवी, मीनाक्षी देवी, प्रदीप ऊखियाल मौजूद रहे।

Next Post

आगाज फेडरेशन पीपलकोटी द्वारा कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला अस्पताल को दिए तीन लाख की दवा व स्वास्थ्य सामग्री - पहाड़ रफ्तार

कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जनपद चमोली के स्वास्थ्य विभाग और क्षेत्र में कार्यरत् सामाजिक संस्था आगाज़ फैडरेशन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक चमोली को जीवनरक्षक दवायें और स्वास्थ्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। सामाजिक संस्था आगाज़ फैडरेशन पीपलकोटी की देहरादून की समाजसेवी एवं ह्यूमैनिटेरियन संगठनों – अमाया […]

You May Like