प्रीतम किशोर व रणजीत से आगामी विधानसभा चुनाव के टिकट की मांग – सूरज नेगी
बोले उत्तराखंड में संघर्षशील व पार्टी के निष्ठावान उम्मीदवारों की करें पैरवी
कांग्रेस पार्टी का भविष्य उत्तराखंड में इन्हीं नेताओं के इर्द-गिर्द
उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस के 3 बड़े नेताओं से मुलाकात कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में रुद्रप्रयाग जिले की 07 केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट दिए जाने की मांग को प्रमुखता से रखा
नेगी ने उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष वह कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रीतम सिंह उत्तराखंड राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों के विधानसभा प्रभारी उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत रावत से व्यक्तिगत मुलाकात कर राज्य की वर्तमान राजनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि उत्तराखंड की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा से मुक्ति चाहती है परंतु जनता कांग्रेस से भी अपेक्षा करती है वह चुनाव में टिकाऊ और जिताऊ उम्मीदवारों के चयन पर विचार करें। नेगी ने पार्टी के तीनों नेताओं से कहा कि अब पार्टी आप लोगों में उत्तराखंड के अंदर जनता का नेतृत्व करने के लिए अच्छा भविष्य दिखती है साथ ही पूरे प्रदेश में पार्टी के पुराने वह संघर्षशील कार्यकर्ता भी आप लोगों पर टकटकी लगाए बैठे हैं कि आप लोग उनकी लड़ाई को मजबूती से दिल्ली दरबार तक लड़ेंगे।
नेगी ने कहा कि वह उत्तराखंड राज्य आंदोलन से लेकर छात्र राजनीति के साथ ही पार्टी के लिए लगातार कार्य करते आए हैं साथ ही जिला स्तरीय संगठन से लेकर प्रदेश कांग्रेस स्तर तक संगठन में दायित्व को भी निभा चुके हैं उन्होंने पार्टी से पूर्व में भी टिकट की मांग की थी लेकिन गुटबाजी के चलते व्यक्तिगत नुकसान भी राजनीति में उन्हें उठाना पड़ा फिर भी वह कांग्रेस पार्टी में अपनी निष्ठा बनाए रखे। वह समय-समय पर राज्य में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा जब जब राज्य में भाजपा सत्तासीन हुई तब तब हर स्तर पर उसकी जन विरोधी नीतियों की मुखालफत सार्वजनिक तौर पर एक विपक्षी पार्टी के पदाधिकारी वह कार्यकर्ता के रूप में करता हूं। उन्होंने कहा कि अब जब 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक चुका है तो ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव को लड़ने के लिए पार्टी नेताओं से वह अपनी राय व्यक्त की साथ ही पार्टी नेताओं से यह भी कहा कि केदारनाथ क्षेत्र में पिछले साढ़े चार वर्ष में कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों में थोड़ा कमी आई है जिसके चलते चुनाव में पार्टी को कठिनाई भी उठानी पड़ सकती है। परंतु पार्टी अगर इस क्षेत्र में नए प्रत्याशी के रूप में मुझे मौका देती है तो हो सकता है कि जनता में हम अपने पुराने संघर्षों की बदौलत युवा सीट कांग्रेस के पक्ष में करने में कामयाब हो जाएंगे। क्योंकि हमको क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल भाजपा के साथसाथ निर्दलीय राज्य में उतरी नई नवेली आम आदमी पार्टी के साथ संघर्ष कारी मुकाबले में चुनाव मैदान में जाना है उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आप सबको आने वाले समय का नेतृत्व लंबे समय तक करने की जिम्मेदारी है ऐसे में पार्टी के भीतर विधानसभा चुनाव की टिकटों का वितरण भी एक महत्वपूर्ण पहलू होगा।