भाजपाइयों ने जोशीमठ व पीपलकोटी में फूंका जिला पंचायत अध्यक्षा का पुतला – संजय कुंवर की रिपोर्ट

Team PahadRaftar

नंदा देवी राजजात निर्माण कार्यों के लिए टेंडर अनियमित्ता मामले को लेकर जोशीमठ में भाजपाइयों ने जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली का पुतला फूंका कर आक्रोश जताया। बता दें की नंदादेवी राजजात के दौरान निर्माण कार्यों के लिए निविदाओं में अनियमितता के आरोपों और अपने चहेतों को कार्य बाँटने को लेकर फिर से मामला उठने पर आज जोशीमठ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नटराज चौक पर नारेबाजी और प्रदर्शन के बीच जिला

पंचायत अध्यक्ष रंजनी भंडारी का पुतला फूंका, और नैतिकता के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष के इस्तीफे की मांग भी की है। वहीं नगर पंचायत पीपलकोटी में भी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र हटवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का पुतला दहन कर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर जिला पंचायत अध्यक्षा को पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, जेस्ट प्रमुख पंकज हटवाल, दीपक पंत, सुनील कोठियाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

तपोवन आपदा का 22 वाँ दिन एनडीआरएफ और आइटीबीपी डटी है डॉग स्क्वाॅयड के साथ सर्चिंग अभियान पर

संजय कुँवर तपोवन तपोवन जल सुनामी को आज 22वां दिन है,ऋषि गंगा साइट रैंणी और तपोवन बैराज स्थल में NDRF और ITBP का राहत एवं बचाव अभियान जारी है। ऋषि गंगा साइट रैणी में लापता लोगों की खोजबीन के लिए NDRF द्वारा स्पेशल डॉग स्क्वाईड के खोजी कुत्तों को भी […]

You May Like