सराहनीय : मठ – झडेता के प्रधान संजय राणा घर – घर बांट रहे मास्क और सैनेटाइजर, कोरोना बचाव के लिए कर रहे हैं जागरूक – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा पूरा देश के साथ ही गांव – गांव कोरोना की दस्तक से बचने के लिए पंचायत प्रतिनिधि फ्रंटलाइन काम कर रहे हैं ‌।

दशोली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मठ – झडेता के प्रधान संजय राणा द्वारा पंचायत स्तर पर कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अपने पंचायत के सभी वार्डों में घर – घर जाकर लोगों को मास्क, सैनिटाइजर वितरण किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों का ऑक्सीमीटर से स्वास्थ्य चेकअप भी किया जा रहा है। प्रधान के इस कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस महामारी में ग्राम प्रधान संजय राणा द्वारा जिस तरह से कार्य किया जा रहा है इससे सभी लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। वहीं ग्राम प्रधान संजय राणा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। पंचायत के सभी वार्डों में युवाओं के सहयोग से घर – घर मास्क और सैनेटाइजर वितरण किया गया।

Next Post

चारधाम में तीर्थ पुरोहित व हक - हकूकधारियों ने काली पट्टी बांध कर देवस्थानम बोर्ड का जताया विरोध - संजय कुंवर की रिपोर्ट

संजय कुंवर जोशीमठ अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज देवभूमि तीर्थ पुरोहित महापंचायत से जुड़ी पंचायतों के तीर्थ पुरोहितों , पुजारियों व रावलों ने गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ में काली पट्टी बांधकर अपना विरोध किया।इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी काली पट्टी बांध कर तीर्थ पुरोहितों व उनके परिजनों […]

You May Like