बारिश व बर्फबारी से भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में शीतलहर, अलावा का सहारा – संजय कुंवर बदरीनाथ धाम

Team PahadRaftar

बदरीनाथ :पश्चिमी विक्षोभ का असर बारिश,बर्फबारी,के चलते शीतलहर के आगोश में भू-बैकुंठ धाम

मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी का असर भू – बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम में होने लगा है,पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते यहाँ ऊपरी इलाकों में बर्फबारी तो निचले क्षेत्रों में बारिश होने से देव नगरी का तापमान नीचे चला गया है। मौसम के इस बदले मिजाज से कड़ाके की ठंड के चलते लोग अंगेठी और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

वहीं अलर्ट के दृष्टिगत जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने जनपद चमोलो में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त महाविद्यालयों में 18 अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया है।

Next Post

तुंगनाथ चोपता यात्रा पड़ावों पर समस्याओं का अंबार, तीर्थयात्रियों को हो रही परेशानी - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की यात्रा के अहम पड़ाव चोपता सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है जिसका खामियाजा तुंगनाथ घाटी आने वाले तीर्थ यात्रियों, सैलानियों सहित स्थानीय व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। चोपता में पुलिस […]

You May Like