सीएमओ ने किया नर्सिंग कालेज के कोविड संक्रमितों का स्वास्थ्य परीक्षण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

सीएमओ ने किया नर्सिंग कालेज के कोविड संक्रमितों का स्वास्थ्य परीक्षण

जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पठियालधार में स्थित नर्सिंग कालेज में 53 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने खुद नर्सिंग कालेज जाकर कोविड प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। सीएमओ के निर्देशों पर नर्सिंग कालेज में मेडिकल टीम भी तैनात कर दी गई है। सीएमओ ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड संक्रमण से बचने के लिए कोविड नियमों का हर हाल में पालन करें।

राजकीय नर्सिंग कालेज की प्रधानाचार्य ममता कपरवाण ने बताया कि यहां मौजूद 158 व्यक्तियों में से 53 व्यक्ति कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं। नर्सिंग कालेज में संक्रमण के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एसपी कुड़ियाल ने खुद कालेज पहुंचकर संक्रमितों का हाल चाल जाना व उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। सीएमओ ने कहा कि कालेज परिसर के अलावा कक्षों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कोविड संक्रमितों को प्रोटीन युक्त आहार अधिक से अधिक मात्रा में देने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमितों का टैंपरेचर सामान्य पाया गया। इसके अलावा क्लीनिकली चेस्ट भी क्लीयर थी। बताया कि सिर्फ चार बच्चों में खांसी व बुखार होने पाए गए। इन्हें विशेष निगरानी में रखने की हिदायत दी गई। प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि चौबीसों घंटे चिकित्सा टीम के संपर्क में रहें। ताकि किसी बच्चें को दिक्कत आने पर तत्काल उपचार दिया जा सके। इस दौरान संक्रमितों को दी गई कोविड किट में मौजूद दवाइयों की जांच भी की गई। उपलब्ध दवाइयों को समय समय पर संक्रमितों को देने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.वीपी सिंह, डा.सैली यादव, खिलाफ सिंह भी मौजूद रहे।

Next Post

पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर वाहन चालकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की - पहाड़ रफ्तार

पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर चुनावों में दौरान अधिग्रहण किए गए वाहन चालकों की समस्याओं के निराकरण की मांग की है। टैक्सी चालकों का कहना है कि चुनावों में वाहनों के अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। परंतु उन्हें जो किराया दिया […]

You May Like