सीएम धामी ने कहा जल्द ही औली विंटर गेम्स और चारधाम यात्रा शुरू होनी है, मीडिया से अपील है कि वे देश में उत्तराखंड के प्रति भय का माहौल न बनाएं, वहीं जोशीमठ में मौसम का बदला मिजाज, बढ़ी ठिठुरन – संजय कुंवर की ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ आपदा अपडेट

भूधंसाव प्रभावित नगर जोशीमठ में मौसम का मिजाज बदला, देर शाम से यहां हल्की बारिश और ऊपरी हिमालई क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। हिम क्रीडा स्थली औली में देर रात बर्फबारी हुई है जिसके चलते निचले इलाकों में जबरदस्त शीतलहर और ठिठुरन बढ़ गई है। बावजूद इसके जोशीमठ नगर के सभी राहत शिविरों में प्रभावितों को सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से मिल रही है। हालांकि सीएम धामी आज भी आपदा प्रभावितों के बीच जोशीमठ में डेरा डाले हुए हैं।

उन्होंने देश के मीडिया,विपक्ष सहित सभी लोगों से अपील की है कि पूरे उत्तराखंड को पैनिक न बनाएं। जिससे पूरे प्रदेश में डर और भय का माहौल बन रहा है,अगले माह विंटर स्पोर्ट्स सेंटर औली में नेशनल विंटर गेम्स ओर FIS इंटरनेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता होनी है और चारधाम यात्रा को भी देखना है इसलिए जोशीमठ के भू धंसाव को आपदाग्रस्त उत्तराखंड बना कर प्रचारित न करें पैनिक न बनाए प्रदेश को। सीएम धामी ने बताया कि जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में विगत दिनों से हो रहे भू- धसाव के कारण प्रभावित भू-भवन स्वामियों / परिवारों के अध्यासन / विस्थापन हेतु शासन से 45 करोड़ की धनराशि विशेष पुनर्वास पैकेज एवं एकमुश्त ग्रान्ट दिये जाने हेतु अवमुक्त की गई है।और राहत पुनर्वास हेतु गढ़वाल आयुक्त से लेकर स्थानीय वार्डों के पालिका सभासद तक को साथ लेकर सहभागिता के आधार पर एक कमेटी बना दी गई है जो आपदा प्रभावितों के हितों के सापेक्ष पुनर्वास पैकेज बनाने में सहयोग करेंगे, जिसके बाद ये राहत पैकेज बनाया जा रहा है। फिलहाल राहत शिविरों में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त हो इसके लिए मैं खुद ग्राउंड जीरो पर मौजूद हूं।

Next Post

जोशीमठ अपडेट : सीएम धामी ने भगवान नृसिंह मंदिर में की पूजा अर्चना - संजय कुंवर

जोशीमठ सीएम धामी अपडेट सीएम धामी जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से आईटीबीपी कैंपस सुनील को हुए रवाना जोशीमठ को संकट से बचाने बावत ज्योतिषपीठ ज्योर्तिमठ और बीकेटीसी द्वारा किए जा रहे भगवान नृसिंह की विशेष पूजा अनुष्ठान और गौ माता पूजन कार्यक्रम में हुए सीएम धामी शरीक।आईटीबीपी सुनील परिसर में […]

You May Like