सीएम धामी ने भगवान श्रीराम से प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की

Team PahadRaftar

पहाड़ रफ्तार

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर से वर्चुअल दर्शन कर प्रभु श्रीराम से प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने इससे पहले टपकेश्वर मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना और यज्ञ किया। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के बाल रूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मुख्यमंत्री ने टपकेश्वर में भक्तजनों को प्रसाद वितरण भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हम सब प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने हैं। यह हर्ष- उल्लास और देश को गौरवान्वित करने वाला क्षण है।

आज का यह दिन प्रभु श्री राम के न्याय और नैतिकता, सत्यनिष्ठा, साहस, शालीनता और करूणा के भाव को अपने जीवन में लाने के लिए संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि संतों की तपस्या, कार सेवकों के बलिदान, करोड़ों सनातनियों की प्रतीक्षा और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रबल इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप आज अयोध्या में श्री रामलला अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो गये हैं। आज का यह स्वर्णिम अवसर हम सभी के जीवन में परम सौभाग्य लेकर आया है।

Next Post

जोशीमठ : कल्पेश्वर महादेव मंदिर में सुन्दर काण्ड पाठ भजन कीर्तन से हुआ भक्तिमय

रिपोर्ट रघुबीर नेगी पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत सुन्दर काण्ड भजन – कीर्तन उर्गमघाटी में विराजमान पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत पंचम केदार कल्पनाथ मंदिर प्रबंधकारिणी समिति द्वारा सुन्दर काण्ड एवं भजन कीर्तन का […]

You May Like