सीएम धामी को बड़ागांव सीता महायज्ञ (सितूण) हेतु दिया गया निमंत्रण
संजय कुंवर देहरादून/जोशीमठ
सीमांत प्रखंड जोशीमठ के सांसद आदर्श ग्राम बड़ागांव में 42 वर्षों के उपरांत होने जा रहे सीता माता महायज्ञ में सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी होंगे शरीक। इस बात की जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी राकेश भंडारी ने बताया कि इस संदर्भ में निमंत्रण देने के लिए उनके साथ कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल सहित सीता माता महायज्ञ समिति के अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह रावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष जोशीमठ श्रीमती रोहणी रावत और आदर्श सांसद ग्राम पंचायत प्रधान बड़गांव श्रीमती विमला भंडारी का संयुक्त प्रतिनिधि दल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उक्त निमंत्रण स्वीकार करते हुए 10 अगस्त को सीता माता महायज्ञ में दर्शन करने आने के लिए अपनी सहमति जताई है।
गौरतलब है कि सीमांत विकासखंड जोशीमठ का बड़ागांव आदर्श सांसद गांव भी है बड़गांव में करीब 42 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सीता माता का महायज्ञ सितूण का आयोजन किया जा रहा है इस यज्ञ का मूल रामायण कथा का सारांश पौराणिक जागरण विद्या ज्ञान के माध्यम से लव कुश की कथा सीता माता की अग्नि परीक्षा सहित धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। 3 दिनों तक 9 अगस्त से 11 अगस्त को होने वाले इस महायज्ञ का उद्देश्य क्षेत्र की खुशहाली सुख समृद्धि,फसलों की उन्नत पैदावार, पौराणिक सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण सहित जन कल्याण की भावना है।