चमोली के घटना पर सीएम धामी ने किया दुःख व्यक्त , मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

Team PahadRaftar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद में हुई दुःखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से 15 लोगों के घायल एवं हताहत होने की सूचना मिली है। जिलाधिकारी चमोली को घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर करने के लिए हेलीकॉप्टर की सेवाएं ली जा रही है। सरकार और प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। अनुमन्य सहायता राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।

Next Post

चमोली में करंट लगने से 16 की मौत, 7 झुलसे, जिनमें दो एम्स रेफर

चमोली नमामि गंगे परियोजना में करंट फैलने से अब तक 16 लोगों की मृत्यु हुई है और 7 लोग झुलसे हैं। जिनमें से दो लोगों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

You May Like