सीएम धामी ने एआटीओ कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

Team PahadRaftar

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रामनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओवरलोडिंग,हाईस्पीड, नशे और गलत तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की जाए ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन सुविधाओं के दृष्टिगत सरकार द्वारा ऑनलाइन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लोगों को घर पर बैठे ही अधिकांश सुविधाएं उपलब्ध हो, इस दिशा में सभी विभागों द्वारा तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। सभी विभागों को जन सुविधा के दृष्टिगत नई कार्य संस्कृति से कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि के मूल मंत्र के साथ कार्य किए जा रहे हैं।

Next Post

चमोली : अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर छात्रों ने निकाली रैली

अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर छात्रों ने निकाली रैली चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को आपदा से बचाव को लेकर वृहद जनजागरण रैली निकाली गई। जिला आपदा प्रबंधन विभाग चमोली के आह्वान पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने महाविद्यालय परिसर से बसंत विहार, गोपेश्वर गांव, मंदिर मार्ग पुलिस […]

You May Like