केदारघाटी में मौसम साफ : तीर्थयात्रियों का एमआइ – 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट शुरू

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : सोमवार को केदारघाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। एमआई चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतरेगा। सुबह 09 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई एव चिनूक एव छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं।

Next Post

ज्योर्तिमठ: : नरसिंह ग्रुप ने 51 किलो फलाहारी खीर बांटी 

ज्योर्तिमठ: : नरसिंह ग्रुप ने 51 किलो फलाहारी खीर बांटी  संजय कुंवर  ज्योर्तिमठ : शुक्ल पक्ष प्रारंभ होने पर श्रावण के तीसरे सोमवार के दिन नरसिंह ग्रुप के स्वयंसेवकों ने ज्योतेश्वर महादेव मंदिर अमर कल्पवृक्ष पर आए श्रद्धालुओं को फलाहारी खीर का प्रसाद दिया, नर्सिंग ग्रुप द्वारा प्रतिवर्ष फलाहारी खीर […]

You May Like