स्वच्छता अभियान : प्रधान संजय राणा ने पंचायत के सभी वार्डों में झाड़ू वितरण कर अनूठी पहल शुरू की – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

कोविड महामारी से बचाव के लिए मठ – झडेता के प्रधान द्वारा गावों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अपने सभी वार्डों में झाड़ू वितरण किया गया।

दरअसल कोविड-19 से बचाव के लिए ग्राम प्रधान मठ – झडेता संजय राणा द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अपने सभी वार्डों में कोविड से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने के साथ ही सफाई अभियान भी चलाया गया। साथ ही पंचायत के सभी वार्डों में घर- घर जाकर मास्क और सैनिटाइजर का भी वितरण किया गया। जिसके चलते ग्राम पंचायत में कोविड संक्रमण दस्तक नहीं दे पाया।

वहीं अब ग्राम पंचायत मठ – झडे़ता में कोविड व स्वच्छता के तहत सभी तोकों व वार्डो में महिला मंगल दल और वार्ड मेंबर को झाडू वितरित किये गए। ग्राम प्रधान संजय राणा ने बताया कि सभी वार्डों में कोविड से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही पंचायत में सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके लिए बकायदा सभी वार्डों को बड़े झाड़ू वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य प्रधान मंत्री मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाना है। कहा कि गांवों में स्वच्छता बनी रहेगी तो कोई भी बीमारी दस्तक नहीं देगी।

Next Post

नाबालिग का दुराचारी को पुलिस ने किया गिरफतार, भेजा जेल - पहाड़ रफ्तार

चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के एक गांव में हुई दुराचार की घटना में आरोपी युवक को थराली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि देवाल ब्लॉक राजस्व क्षेत्र में के गांव की नाबालिग […]

You May Like