विश्व पर्यटन दिवस पर देवग्राम में स्वच्छता अभियान – रघुबीर नेगी उर्गम घाटी

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी चमोली उत्तराखण्ड

उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम में विश्व पर्यटन दिवस पर स्वच्छता अभियान

उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम में पर्यटन विभाग चमोली के सौजन्य से विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पर्यटन की सम्भावनाओं पर चर्चा की गयी। साथ ही नन्दीकुड ट्रैकिंग एण्ड एडवेंचर ग्रुप पर्यटन विकास समिति होमस्टे से जुडे सदस्यों ने कल्पेश्वर मंदिर मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों से प्रकृति को स्वच्छ रखने की अपील की। जिला सहायक साहसिक पर्यटन अधिकारी जनार्दन थपलियाल ने कहा कि उर्गम घाटी में पर्यटन की अपार सम्भावनायें हैं जिसे सवांरने की आवश्यकता है जिसे युवा आगे बढा सकते हैं।

युवाओं की भागीदारी से ही पहाड़ में हम पर्यटन के जरिये रोजगार के साथ साथ पलायन रोक सकते हैं। नन्दीकुंड ट्रैकिंग एण्ड एडवेंचर के प्रबन्धक संदीप नेगी का कहना है कि हम छोटे छोटे ट्रैक रूट विकसित करे जिससे आम आदमी भी आसानी से पर्यटन का लुप्त उठा सकता है। पर्यटन को हम पहाड़ी खानपान के साथ साथ संस्कृति से भी जोड़ सकते हैं। इस अवसर पर ईको पर्यटन समिति उर्गम राजेन्द्र नेगी ने कहा कि पर्यटन स्थलों में रास्ते के अवाला हट का निर्माण भी किया जाना चाहिए जिससे पर्यटकों को सुविधा मिल सके। पहाड़ में युवा पर्यटन के जरीये स्वरोजगार अपना सकते है। बैठक में रघुबीर नेगी सचिव ईको पर्यटन समिति उर्गम दुलब सिह रावत, लक्ष्मण सिह, कु मिलन रावत, प्रदीप नेगी, गजेंद्र, किशन, प्रेम, प्रकाश मानवेन्द्र नेगी आदि ने विचार व्यक्त किये।

Next Post

अमृत महोत्सव पर नंदप्रयाग अध्यक्ष के नेतृत्व में मुनियाली में वृक्षारोपण - अनुराग थपलियाल

नंदप्रयाग। नगर पंचायत नंदप्रयाग द्वारा दिनांक 27 सिंतबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज मुनियाली में प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वृक्षारोपण किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष डा0 हिमानी वैष्णव, अधिशासी अधिकारी रघुबीर राय, नगर पंचायत नंदप्रयाग के कर्मचारियों ने […]

You May Like