कर्णप्रयाग में सफाई के साथ स्वच्छता जागरूकता अभियान

Team PahadRaftar

केएस असवाल

कर्णप्रयाग : राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में 12 जून से 18 जून तक स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को नगर पालिका सभागार कर्णप्रयाग में व्यापार मण्डल, स्वयं समूहों के साथ बैठक कर उन्हें गीले – सूखे कूड़े को अलग रखने तथा गीले कूड़े को ऑन साईड प्रसंस्करण करने हेतु जागरूक किया गया। इसके साथ नगरपालिका परिषद द्वारा यात्रा मार्ग में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा लोगों को सूखे गीले कूडे़ को अलग-अलग रख कर पर्यावरण मित्रों को या पालिका के वाहन में देने हेतु जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही सूखे गीले कूड़े को पुनर्चक्रण एवं खाद बनाए जाने हेतु भेजा गया।

वहीं नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा सिंहधार एवं मारवाडी में महिला समूहों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया। महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।
इसके साथ पूर्वी पिण्डर रेंज देवाल के कर्मचारियों द्वारा आरक्षित क्षेत्र यात्रा पड़ाव अबिन खरीक आली बुग्याल में स्वच्छता अभियान चलाकर 5 किग्रा कूड़ा एकत्रित किया गया।

Next Post

बदरीनाथ : जोशीमठ पालिका ने बदरीनाथ धाम व अलकनंदा तटों पर चलाया स्वच्छता अभियान, ली शपथ

संजय कुंवर बदरीनाथ : भू – बैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम में जोशीमठ पालिका द्वारा मंदिर परिसर के आसपास व अलकनंदा तटों पर संघन स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की गई। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने की भी शपथ ली गई। माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड, शहरी विकास विभाग, शासन एवं जिला प्रशासन […]

You May Like