जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पुलिस मैदान में एक दिसंबर से शुरू होने वाले ट्रेड फेयर का कांग्रिसियों, छात्र नेताओं व स्थानीय निवासियों ने विरोध किया है। ट्रेड फेयर निरस्त करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना संक्रण की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है। यही वजह है कि जनपद चमोली के ऐतिहासिक गौचर मेला व अन्य मेलों का आयोजन इस बार नहीं किया गया। जिलाधिकारी को बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच ही पुलिस मैदान में एक दिसंबर से ट्रेड फेयर का आयोजन प्रस्तावित है। बताया कि इस ट्रेड फेयर के संचालन के लिए बाहरी प्रदेशों से आयोजक यहां पहुंच रहे हैं।
बाहरी प्रदेशों में कोरोना की रफ़्तार तेज होने के कारण जनपद चमोली में भी इन व्यक्तियों से कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है। लिहाजा जनहित को देखते हुए ट्रेड फेयर को निरस्त किया जाना चाहिए। ट्रेड फेयर निरस्त न किए जाने पर प्रशासन व पुलिस महकमे के विरुद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अरविंद नेगी, जिला महासचिव संजीव बुटोला, पीजी कालेज गोपेश्वर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष लोकेश रावत, पूर्व महासचिव मोनू नेगी आदक शामिल हैं।