चुनाव खत्म होते ही सड़क पर कार्य बंद, लोग वाहनों पर धक्का लगा कर पहुंच रहे घर – रघुबीर नेगी उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी उर्गमघाटी चमोली

चुनाव खत्म होते ही सड़क पर कार्य बंद

20 गांवों को जोड़ने वाली हेलंग उर्गम मोटर मार्ग चुनाव खत्म होते ही सड़क सुधारीकरण भी बंद हो गया आधे -अधूरे कार्य करवाकर पीएमजीएसवाई ने इतिश्री कर ली।

 

ऐसे में महाशिवरात्रि पर्व 1 मार्च को कल्पेश्वर महादेव मंदिर में लगने वाले मेले में भक्तों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
बदहाल हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की हालत यह है कि वाहनों को धक्का लगाकर कर पहुंचाना पड़ रहा है।
जिसमें प्रशासन मूकदर्शक बना है पहले भी इस स्थान पर दुर्घटनायें हो चुकी है।
प्रधान संघ अध्यक्ष अनूप नेगी का कहना है कि दर्जनों बार शासन – प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही है।

राज्य गठन के 21 वर्ष बाद भी करोड़ों की धनराशि खर्च करने के बाद भी पीएमजीएसवाई हेलंग उर्गम मोटर मार्ग सुधार नहीं सकी केवल जगह- जगह बोर्ड लगाने तक ही सीमित रह गयी ।
पीएमजीएसवाई के लिए पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव एवं पंचबदरी ध्यान बदरी को जोड़ने वाली सड़क सोने के अंडे देने वाली मुर्गी के समान है जिस पर आपदा समेत अन्य मदों की धनराशि पानी की तरह बहाया जाता है ऐसा कोई साल नहीं आया जब हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर धनराशि खर्च न हुयी हो।

घटिया गुणवत्ता कमीशनखोरी के चलते मार्ग बेहाल है जिसका पूछने वाला कोई नहीं है न ही घटिया सड़क निर्माण करने वाली कम्पनी जीतेन्द्र कुमार कंस्ट्रक्शन कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई हुई। प्रारम्भ से ही मार्ग के हालात बेहद खराब हैं जिस पर पर्यटक समेत ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं। हर दिन हजारों पर्यटक कल्पेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने पहुंचे रहे हैं जिसमें से आधे से अधिक आधे रास्ते से वापस लौटने को विवश हैं।
उत्तराखंड सरकार ने चुनाव से पूर्व उर्गम घाटी की जनता को खुश करने के लिए पर्यटन सर्किट घोषित किया था पर सड़क सुधारीकरण का कोई कार्य नहीं हुआ ऐसे में जब सड़क ही ठीक न हो तो पर्यटन सर्किट कैसे बन सकता है?
उर्गम घाटी की जनता को बीजेपी – कांग्रेस की सरकार हर बार सड़क सुधारने का लॉलीपॉप पकड़ा देते हैं और जनता वादों पर विश्वास कर खुश हो जाती है। 22 वर्ष बीतने को हैं राज्य निर्माण के पर सड़क आरटीओ पास नहीं है कहीं जगह पर तो बेहद संकरी है जिस पर कभी भी कोई घटना घट सकती है।

हेलंग उर्गम मोटर मार्ग की बदहाली के लिए उत्तराखण्ड लघु विद्युत जल परियोजना यूरेजीवीएन पावर हाऊस की नहर जीतेन्द्र कुमार कंस्ट्रक्शन कम्पनी पीएमजीएसवाई हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर कार्य करने वाले स्थानीय ठेकेदारों के अलावा इस घाटी की जनता जिम्मेदार है जो घटिया गुणवत्ता पर मूकदर्शक बनी रहती है। पंचबदरी ध्यान बदरी एवं पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंदिर के अलावा हेलंग उर्गम मोटर मार्ग सलना, ल्यांरी, थैणा, पंचधारा, बडगिण्डा, तल्ला बडगिण्डा, खोली, देवग्राम, गीरा, बांसा, भर्की, भेंटा, पिलखी, अरोसी, पल्ला,जखोला, किमाणा, उच्छोंग्वाड, कलगोठ, डुमक आदि गांवों के ग्रामीणों का रोज इस मार्ग से अपने गंतव्य को पहुंचते हैं।

Next Post

सीमांत की चोटियां व पर्यटन स्थल औली बर्फबारी से लकदक - संजय कुंवर जोशीमठ ने

संजय कुँवर जोशीमठ सूबे के पहाड़ी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर बारिश,ओलावृष्टि,और हिमपात देखने को मिला है। हालाँकि आज दोपहर को मौसम खुशनुमा होने से क्षेत्रवासियों को थोड़ा राहत मिली है,वही जोशीमठ क्षेत्र के ऊँचाई वाले इलाके इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस की चपेट से बर्फबारी से लकदक […]

You May Like