सड़क निर्माण कार्य अधर में, ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी! – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। विकासखंड ऊखीमठ व मदमहेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत जग्गी बगवान ने ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई के कालीमठ – जग्गी बगवान व लोक निर्माण विभाग के राऊलैंक – जग्गी बगवान निर्माणाधीन मोटर मार्गों का निर्माण कार्य अधर में लटकने तथा गाँव में फैली विभिन्न समस्याओं का निराकरण न होने पर आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है ! उप जिलाधिकारी को सौपें ज्ञापन का हवाला देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पीएमजीएसवाई की लापरवाही के कारण कालीमठ – जग्गी बगवान तथा लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से राऊलैंक – जग्गी बगवान निर्माणाधीन मोटर मार्गों का निर्माण कार्य अधर में लटकने से ग्रामीणों को आजादी के सात दशक बाद भी मीलों पैदल चलकर रोजमर्रा की सामाग्री पीठ में ढोने पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शासन – प्रशासन व कार्यदाही संस्थाओं को बार – बार अवगत कराने के बाद भी निर्माणाधीन मोटर मार्गों का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। कहाँ कि आजादी के सात दशक बाद भी जग्गी बगवान गाँव यातायात से वंचित रहने के कारण गाँव में निर्माणाधीन मकानों की लागत कई गुणा अधिक पहुंच जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर केन्द्र व प्रदेश सरकार उत्तराखण्ड के चार धामों को आलवेदर रोड़ से जोड़ने का प्रयास कर रही है वहीं गाँव के दोनों निर्माणाधीन मोटर मार्गों का निर्माण कार्य अधर में लटकने से स्पष्ट हो गया है कि शासन – प्रशासन जग्गी बगवान के ग्रामीणों की अनदेखी कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव मे शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के लडखडाने का खामियाजा भी ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञापन में प्रधान प्रदीप राणा, प्रताप सिंह, अब्बल सिंह, चन्दन सिंह राणा, रघुवीर सिंह, भवान सिंह, सन्दीप सिंह, कुवर सिंह राणा, पृथ्वी सिंह, शेरसिंह, राम सिंह राणा, बिक्रम सिंह, दिलवर सिंह के हस्ताक्षर मौजूद थे।

Next Post

केंद्रीय विद्युत सचिव ने किया एनटीपीसी तपोवन का निरीक्षण,श्रमिक स्मारक पर दी विनम्र श्रद्धांजलि

जोशीमठ : केंद्रीय विद्युत सचिव ने किया एनटीपीसी तपोवन का निरीक्षण,श्रमिक स्मारक पर दी विनम्र श्रद्धांजलि संजय कुँवर जोशीमठ केंद्रीय विद्युत सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को जोशीमठ क्षेत्र पहुँच कर तपोवन आपदा में पंचतत्व में विलीन हुए श्रमिकों की याद कर एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ पर स्थित श्रमिक स्मृति स्मारक […]

You May Like