उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दो दिनों तक हुई भारी बारिश व बर्फबारी के बाद मौसम खुला तो पार्टी प्रत्यासियों व कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार अभियान किया तेज। गांव-गांव पहुंच कर अपने प्रत्याशी के लिए मांगे वोट। जैसे-जैसे चुनाव के लिए कम समय रह गया है वैसे-वैसे चुनाव का शोर भी बढ़ने लगा है। भाजपा कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार – प्रसार अभियान तेज कर दिया है। पिछले दो दिनों हुई भारी बारिश व बर्फबारी से बदरीनाथ विधानसभा के पहाड़ी गांवों में बर्फ से आच्छादित हो गए हैं। जिससे चुनाव प्रचार की दुश्वारियां भी बढ़ गई है। इसके बावजूद सभी दलों के प्रत्याशी व कार्यकर्ता गांव में पहुंचकर जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। बदरीनाथ विधानसभा में सबसे अधिक सीमांत जोशीमठ ब्लाक के गांव बर्फ से आच्छादित हैं। भाजपा-कांग्रेस के साथ ही अन्य दलों के प्रत्याशी व कार्यकर्ता बर्फ के बीच गांव – गांव पहुंच कर अपने प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहे हैं।
औली : नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी हेतु नंदादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप हुई तैयार - संजय कुंवर
Sat Feb 5 , 2022