पोखरी में ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपित नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने अन्य साथियों के भी इस घटना में संलिप्त होने की बात स्वीकार है। जिसके बाद पुलिस अन्य चोरों की तलाश में भी जुट गई है।
चार फरवरी को पोखरी बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान में चोरी का मामला सामने आया था। दुकान मालिक भूषण शाह ने पोखरी थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुए छानबीन शुरू की थी। थानाध्यक्ष ध्वजवीर पंवार ने बताया कि उप निरीक्षक अमित नौटियाल को मामला सौंपा गया था। बताया कि उप निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने घटना स्थल के साथ आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली। मामले में सर्विलांस की मदद भी ली गई। चोरी के इस मामले में मदन बहादुर शाही पुत्र अनिल बहादुर शाही निवासी वार्ड-पांच ग्राम दाहा, नगर पालिका खंडावक्र, थाना मोल्फा जिला कालीकोट आंचल करनाली नेपाली को दबिश देकर चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपित शातिर किस्म का अपराधी है और पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। बताया गया कि आरोपित गैंग बनाकर चोरी की संगीन घटनाओं को अंजाम देता है। पूछताछ के बाद आरोपित ने चोरी की इस घटना में तीन अन्य के शामिल होने की बात स्वीकारी है। पुलिस तीनों आरोपितों की तलाश में जुट गई है। फरार आरोपितों में तारेंद्र शाही पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम चिलखाया वार्ड-11 नगर पालिका तिलागुफा थाना गालज्या जिला कालीकोट आंचल करनाली नेपाल, अनिल बहादुर शाही पुत्र काली बहादुर शाही निवासी ग्राम दाहा वार्ड नंबर-छह नगर पालिका खांडचक्र मोलफा जिला कालीकोट आंचल करनाली नेपाल व एपिन बहादुर शाही पुत्र कृष्ण बहादुर शाही निवासी गांव बिपतपुर वार्ड-तीन नगर पालिका मधुवन थाना बेलवा जिला वदरिया आंचल भेरी नेपाल शामिल हैं।