जोशीमठ : यलो अलर्ट के कारण जोशीमठ नगर में बर्फबारी,विंटर डेस्टिनेशन औली में भी हिमपात जारी
संजय कुंवर
पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ और यलो अलर्ट का असर बारिश और बर्फबारी के रूप में दिखाई दे रहा है, सूबे के पहले सीमांत सरहदी नगर जोशीमठ में भी यलो अलर्ट के चलते मार्च माह के पहले सप्ताह में बर्फबारी का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई दिया है।
आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं जोशीमठ नगर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मार्च माह में इस तरह हो रही है शानदार बर्फबारी। यहां पिछले 60 घंटों से झमाझम बारिश होने के बाद आज सुबह बर्फबारी शुरू हो गई, प्रकृति के इस अद्भुत प्राकृतिक नजारे को नजदीक से महसूस करने ओर इस पल को अपने कैमरे में कैद करने के लिए नगर वासियों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं हिम क्रीडा स्थली औली में भी ताजा हिमपात होने से पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं, लगातार तीसरे दिन की इस बारिश और बर्फबारी के कारण सीमांत का जन जीवन काफी प्रभावित हो गया है, तो शीतलहर ने एक बार फिर से नगर क्षेत्र में पांव पसार दिए है।