ऊखीमठ। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास, कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव के चौथे दिन उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध लोक गायिका पम्मी नवल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द लिया। सोमवार को पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव के समापन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आगमन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव में धीरे – धीरे उम्मीद से अधिक भीड़ उमड़ती जा रही है तथा मेला स्थल चोपता चांदधार में रौनक लौटने लगी है। सोमवार को खटी – मीठी यादों के साथ पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव का समापन होगा।
तल्ला नागपुर के चोपता चांदधार में आयोजित पांच दिवसीय तल्ला नागपुर औद्योगिक विकास कृर्षि एवं पर्यटन महोत्सव के चौथे दिन शिरकत करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजन से मानव में आपसी मिलन के प्रति अगाध श्रद्धा बनती है। दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा़ ने कहा कि तल्ला नागपुर की माटी सदैव पुरोधा व्यक्तियों की जननी रही है इसलिए इस माटी की विशिष्ट पहचान है। जिला पंचायत सदस्य कण्डारा सुमन नेगी ने कहा कि तल्ला नागपुर महोत्सव छह वर्षों के अल्प समय में बृहद रूप ले चुका है। संयोजक,जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि पांच दिवसीय तल्ला नागपुर महोत्सव में हर कलाकार की प्रस्तुति सराहनीय रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महोत्सव अध्यक्ष प्रताप सिंह मेवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मण बर्त्वाल व जयवीर सिंह नेगी ने सयुंक्त रुप से किया। महोत्सव के चौथे दिन लोक गायिका पम्मी नवल ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर उपाध्यक्ष गोकुल लाल टमटा, सचिव महेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष दीप राणा, सह कोषाध्यक्ष पंचम सिंह नेगी, क्षेपस घिमतोली अर्जुन नेगी, आरती, रंजना देवी, पुष्पा रावत, प्रधान सरिता राणा, देवेश्वरी देवी, बृजमोहन रावत, दीपक नेगी,प्यार सिंह नेगी, बुद्धि बल्लभ थपलियाल, पूर्ण सिंह नेगी, संजय चौहान, सोनू वर्मा, गीता देवी, जगदम्बा बेजवाल, राजेन्द्र सिंह नेगी, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह सहित पदाधिकारी, सदस्य, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद रहे।