मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, डीएम को दिए निर्देश

Team PahadRaftar

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी देहरादून में सड़क पर जल भराव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि जल भराव के कारणों की जाँच की जाय एवं जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाये जाते हैं, उन पर सख्त कारवाई की जाए। ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद चन्द्रबनी देहरादून का स्थलीय निरीक्षण किया। चन्द्रबनी में एक कॉलोनी में जंगल से पानी आने की वजह से जल भराव की स्थिति आई। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर सुरक्षा दीवार का काम पूरा न होने के कारण यह समस्या आ रही है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए। यदि लोगों को खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़ेगी, तो इसकी समुचित व्यवस्था की जाए।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका एवं जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत की बारिश, हर बूंद मौत बनकर बरस रही!

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग का अलर्ट सही साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सभी जिला अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। और स्वयं भी भारी बारिश क्षेत्र का जायजा लेने […]

You May Like