मुख्यमंत्री पुष्कर धामी 23 सितंबर को चमोली भ्रमण पर, प्रशासन ने की तैयारियां शुरू

Team PahadRaftar

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सभी विभागों को विभिन्न योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। प्रदेश के मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी आगामी 23 सितंबर को जनपद चमोली का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि विकास योजनाओं के लोकापर्ण एवं शिलान्यास के लिए निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनको भी इसमें शामिल किया जाए। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण हेतु वन भूमि हस्तांतरण के जो प्रस्ताव लंबित हैं उनको शीघ्र पूरा करें। जो नही हो सकते हैं उसका स्पष्ट कारण सहित रिपोर्ट उपलब्ध करें। कहा कि अनावश्यक रूप से कोई भी प्रकरण विभागीय स्तर पर लंबित न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी कोई समस्या जिसका समाधान शासन स्तर से होना है उसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, वीर चन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सर्जन कार्यक्रम सहित कृषि, उद्यान, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन आदि विभिन्न विभागीय योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को कार्यक्रम के दौरान भी ऋण वितरण किया जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट आज ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, डीएफओ आशुतोष सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, सीएमओ केके अग्रवाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

गौचर व्यापार संघ अध्यक्ष ने पालिका को ज्ञापन सौंप कर नगर क्षेत्र की समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की - केएस असवाल गौचर

व्यापार संघ अध्यक्ष गोचर ने पालिका गोचर को ज्ञापन सौंपकर नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने के लिए उचित कार्रवाई की मांग की। नगर क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापार संघ अध्यक्ष गोचर राकेश लिंगवाल ने पालिका को पत्र लिखकर समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कार्यवाही […]

You May Like