मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया तल्ला नागपुर महोत्सव का उद्घाटन, तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव की घोषणा – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ आगमन पर आयोजित एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द उठाया। भगवान तुंगनाथ के शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ में आयोजित तुंगनाथ महोत्सव का उद्घाटन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पंच केदारों के आंचल में बसे भू-भाग को विश्व में बड़ी श्रद्धा से जाना जाता है इसलिए प्रतिवर्ष सैकड़ों तीर्थ यात्री यहाँ के पावन तीर्थों में आकर अपने को धन्य महसूस करते है!

उन्होंने भगवान तुंगनाथ के धाम व शीतकालीन गद्दी स्थल की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि इस माटी में पर्दापण करने से मनुष्य को अपार शान्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा आगामी 5 नवम्बर को केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 4 सौ करोड़ योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों से 2024 तक कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो जायेगा तथा चार धाम परियोजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है तथा पूर्व सैनिकों की 40 वर्षों पूर्व मांग वन रैक वन पेन्शन शीघ्र शुरू होने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाये संचालित की जा रही है जिसका लाभ हर ग्रामीण को मिल रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब, असहाय नौनिहालों के लिए वात्सल्य योजना संचालित की जा रही है तथा उपनल कर्मियों, आशा कार्यकत्रियों के मानदेय में वृद्धि कर दी गयी है तथा आंगनबाड़ी कार्यत्रियो के मानदेय में शीध्र वृद्धि करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने तुंगनाथ महोत्सव को जिला स्तरीय महोत्सव व मक्कू गाँव में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा की।कृर्षि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा प्रदेश भाजपा सरकार ने साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में ऐतिहासिक विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में घस्यारी जैसी योजनायें संचालित की जा रही हैं। उन्होंने मक्कू गाँव को आई एम ए गाँव घोषणा की। पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् ने भीरी – पल्द्वाणी – मक्कूबैण्ड, ऊखीमठ – उनियाणा – रासी मोटर मार्गों को हाटमिक्स करने की मांग की!भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी ने मुख्यमंत्री को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जबकि ईको टूरिज्म विकास समिति चोपता अध्यक्ष भूपेन्द्र मैठाणी तुंगनाथ घाटी को विधुत व्यवस्था से जोड़ने सहित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व केदारनाथ विधायक मनोज रावत के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री व कृर्षि मंत्री का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय,देव प्रकाश सेमवाल, संजय शर्मा दरमोडा़, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, विजयपाल नेगी, अरविन्द रावत, जयवीर नेगी, शान्ता रावत, सतीश मैठाणी, नागेन्द्र भटट्, कृष्णानन्द नौटियाल, विजय जमलोकी, कुवरी बर्त्वाल, दर्शनी पंवार सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे। मुख्यमंत्री के पल पल का कार्यक्रम 1:03 पर तुंगनाथ घाटी आगमन! 1:05 पर अस्थाई हैलीपैड आगमन! 1:09 पर शीतकालीन गद्दी स्थल आगमन! 1:38 पर महोत्सव स्थल आगमन! 1:58 पर सम्बोधन शुरू। 2:15 पर सम्बोधन समाप्त। 2:23 पर उत्तरकाशी प्रस्थान।

Next Post

राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण में होने वाले आयोजन के लिए तैयारियां - पहाड़ रफ्तार

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर इस वर्ष 7 से 10 नवंबर तक चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पौड़ी और हरिद्वार में 8 नवंबर तथा गैरसैंण (भराडीसैंण) व हल्द्वानी में 10 नवंबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराडीसैंण) में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 10 […]

You May Like