चैत्र नववर्ष पर छात्रों ने नगर में निकाली कलशयात्रा – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

सूबे के अंतिम नगर जोशीमठ में आज हिन्दू नव वर्ष की धूम रही, स्कूली छात्रों ने निकाली नगर में कलशयात्रा।

हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ एवं सरस्वती शिशु मंदिर जोशीमठ के द्वारा भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया! कलश यात्रा मुख्य बाजार जोशीमठ में हिंदू नव वर्ष मंगलमय हो गीत के साथ विश्व शांति एवं समृद्धि की शुभकामनाओं के साथ संचालित किया गया !इस शोभायात्रा में विद्यालय के घोष के भैयाओं द्वारा सुंदर प्रदर्शन किया गया जिसमें विद्यालय के 200 बहनों के द्वारा कलश यात्रा को भव्य रूप प्रदान किया गया! विद्यालय के प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला तथा बद्री सिंह नेगी द्वारा छात्रों को जानकारी दी गई हिंदू संवत्सर 2079 जिसमें शनि ग्रह राजा तथा बृहस्पति ग्रह मंत्री हैं यह संवत्सर सभी को लिए मंगलमय होl शोभायात्रा में विद्यालय के अध्यापक प्रकाश पवार शारदा प्रसाद भारत भंडारी सहित नगर के भगवती प्रसाद कपरूवाकपरूवान, हरीश डिमरी, लक्ष्मण फरकिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l

 

Next Post

हिमाचल में जोशीमठ की भारती ने उत्तराखंड के लिए जीता ब्रॉन्ज मेडल - संजय कुंवर

लाहौल (हि,प्र,) : इंडियन नेशनल इन्विटेशनल ओपन स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का आगाज, जोशीमठ की भारती ने उत्तराखंड के लिए जीता ब्रॉन्ज मेडल संजय कुंवर लाहौल घाटी (हि० प्र ०) हिमांचल प्रदेश की खूबसरत लाहौल घाटी में पहली बार इंडियन नेशनल इन्विटेशनल ओपन स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड चैंपियनशिप का हुआ आगाज़। […]

You May Like