
गौचर : गौचर में बसे पूर्वांचली लोगों ने डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देखकर व्रतियों ने की मंगल कामना की।
उत्तराखंड में भी पूर्वांचल समुदाय के लोक आस्था के महापर्व छठ की छटा पूजा अलकनंदा नदी घाट पर देखने को मिली। रविवार की सुबह व्रतियों ने बांस की टोकरी में चावल का लड्डू, फल, पूजा सामग्री आदि सजाकर अलकनंदा नदी में जाकर स्नान एवं सूर्य देवता की उपासना की।
इस मौके पर आनंद सिंह कंडारी के भवन में रह रहे रेलवे कर्मचारी संजय कुमार, उनकी पत्नी प्रांति कुमारी, अमित कुमार,अजीत कुमार व प्रवीण कुमार ठाकुर उनकी धर्मपत्नी ज्योति प्रवीण चौहान ने आनंद सिंह कंडारी नीलम देवी कंडारी निवास पर भंडारा करके 250 से अधिक लोगों को भोजन करवाया और सूर्य भगवान से सब की मंगल कामना हेतु आशीर्वाद मांगा।