धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी ने लगाया रैंणी में स्वास्थ्य शिविर

Team PahadRaftar

धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी ने लगाया रैंणी में चिकित्सा शिविर

रैंणी-तपोवन आपदा के बाद स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पीपलकोटी के तत्वाधान में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के सौजन्य से व नीती माणा घाटी कोविड 19 टीम चमोली के अनुरोध पर सुराईठोटा व रैंणी में दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में लगभग एक दर्जन गांव के 204 प्रभावितों की जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। जांच में लगभग 70 प्रभावितों का रेंडम ब्लड शुगर, 11 व्यक्तियों का ईसीजी व ब्लड प्रेशर की जांच की गई। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ नंदा बल्लभ शर्मा द्वारा शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। धर्मार्थ चिकित्सालय के सहयोगी व विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य अतुल शाह ने शिविर में पहुंचे प्रभावितों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। शिविर में डा.त्रिलोक सिंह रावत,डा.दीक्षा उनियाल, ताजवर सती, सुलोचना गरोडिया, बलवंत सिंह पंवार, बैशाख सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Next Post

रंग उड़ाए गुलाल उड़ाए देखो फिर हुलियारे आए - शशि देवली

फिर हुलियारे आए गुलाल अबीर से सज गई धरती फाल्गुन में होली जब आए मधुर – मधुर मुस्काए चंहु दिश देखो फिर हुलियारे आए। मधुर मिलन की आस लिए मन में उल्लास जगाए मनभावन की प्रीत में उलझे मिलन को मन हर्षाए। पुंज किरण सौरभ से भर जगमग उजियारा लाए […]

You May Like