भगवान भरोसे चारधाम यात्रा

Team PahadRaftar

भगवान भरोसे चारधाम यात्रा

चारों धामों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। देश – विदेश से लाखों तीर्थयात्री दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। लेकिन जिस तरह से हाईवे कही जगह पर दरकने से श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार कर परेशानी उठानी पड़ रही है। उससे शासन – प्रशासन के चारधाम यात्रा तैयारियों के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

22 अप्रैल को गंगोत्री – यमनोत्री धाम के बाद 25 अप्रैल को ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ और 27 अप्रैल को भू – बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। देश – विदेश से लाखों तीर्थयात्री दर्शन के लिए देवभूमि उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। लेकिन जिस तरह से चारधाम यात्रा के पहले सप्ताह में ही बारिश व बर्फबारी हो रही है। इससे केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को जाने से भी रोकना पड़ा है। वहीं बदरीनाथ धाम पर आने वाले तीर्थयात्रियों को भी मौसम की दुश्वारियों के चलते परेशानी उठानी पड़ी है। यात्रा में मौसम के खलल डालने से मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को भी तीर्थयात्रियों को धाम आने से पहले सावधानी अपनाने के लिए अपील करनी पड़ी है। जिससे तीर्थयात्रियों को धामों में किसी तरह की परेशानी न हो। वहीं शासन – प्रशासन की यात्रा तैयारियों की पोल तब खुल गई जब बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के पहले सप्ताह में ही चमोली के पास बाजपुर में हाईवे दरकने से श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं बदरीनाथ से पहले पिनोला में भी चट्टान टूटने से तीर्थयात्रियों को कही घंटे हाईवे खुलने का इंतजार करना पड़ा। भले ही यहां पुलिस प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रियों के लिए बिस्किट और पानी की व्यवस्था कई। वहीं बदरीनाथ हाईवे पर अब भी कही जगह जानलेवा बना है। नेशनल हाईवे द्वारा चमोली – पीपलकोटी के बीच बिरही चाडा पर भी चट्टान का आधा – अधूरा कार्य कर छोड़ दिया गया है जहां पर यात्रा करना जोखिम भरा बना है।

Next Post

कैलाश मानसरोवर यात्रा का विकल्प बनेगी आदि कैलाश यात्रा?

कैलाश मानसरोवर यात्रा का विकल्प बनेगी आदि कैलाश यात्रा? डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला देवभूमि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित आदि कैलाश को प्राचीन वेद-पुराणों में भगवान शिव के सबसे प्राचीन निवास स्थल के रूप में वर्णित किया गया है। इसके धार्मिक एवं पौराणिक महत्व के कारण इसे आदि कैलाश […]

You May Like