चारधाम : यात्रा मार्गों की साफ सफाई में जुटा जोशीमठ पालिका – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ

नगर पालिका जोशीमठ द्वारा 1 जुलाई 2021 से यात्राकाल प्रारंभ होने से पूर्व यात्रा मार्गों की साफ सफाई पर जुट गई हैं। पालिका के कर्मठ पर्यावरण मित्रों द्वारा पालिका क्षेत्र के तहत आने वाले सभी यात्रा पडावों, सड़क के किनारे शोभन स्थली, टूरिस्ट स्पॉट आदि में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

पालिका के सफाई सुपरवाईजर अनिल कुमार ने बताया कि चार धाम यात्रा की शुरुआत को देखते हुए नगर क्षेत्र के यात्रा से संबन्धित स्थलों,पार्कों आदि की साफ सफाई अभियान की शुरुआत नगर पालिका जोशीमठ के पर्यावरण मित्रों की टीम द्वारा बदरीनाथ मार्ग पर पर्यटक आकर्षण केंद्र जोगी धारा की साफ सफाई से शुरू कर दी गई है।

Next Post

घटिया निर्माण : पीएमजीएसवाई निर्माणाधीन गंगातल - बैंजी मोटर मार्ग की सुरक्षा दीवार पहली बारिश में ही हुई ध्वस्त - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पीएमजीएसवाई निर्माणाधीन गंगातल – बैंजी मोटर मार्ग पर पहली बरसात में ही सुरक्षा दीवालों व पुस्तों के क्षतिग्रस्त होने से विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है! निर्माणाधीन मोटर पर पहली बरसात में सुरक्षा दीवालों व पुस्तों के क्षतिग्रस्त होने से स्पष्ट हो गया है कि […]

You May Like