अवैध एक किलो चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

Team PahadRaftar

अवैध चरस के विरूद्ध चमोली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1.50 लाख कीमत की 1.02 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एसओजी/थाना गैरसैंण पुलिस की संयुक्त टीम ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे महोदया द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात ही जनपद चमोली को नशा मुक्त बनाना अपनी प्राथमिकता बताया गया था एवं उक्त सम्बन्ध में अधीनस्थों को अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के कड़े दिशा-निर्देश दिये गए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी एसओजी/एडीटीएफ निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में एसओजी चमोली एवं थाना गैरसैंण पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते चौकी मेहलचौरी, थाना गैरसैंण क्षेत्रान्तर्गत गश्त एवं वाहन चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त केशर सिंह पुत्र लच्छम सिंह, निवासी ग्राम-वजियाणी, पो0-रोहिडा ब्लाक गैरसैंण, जिला चमोली, उम्र-65 वर्ष को 1.02 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना गैरसैंण पर मु0अ0सं0- 34/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त केशर सिंह के विरूद्ध थाना गैरसैंण पर आबकारी अधि0 से सम्बन्धित 03 मुकदमें पहले भी दर्ज हैं।

बरामद माल की कीमत लगभग एक लाख पचास हजार रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ की गई।

Next Post

ज्योर्तिमठ : सीएम धामी का निर्णय स्वागत योग्य : स्वामी वासुदेवानंद

सीएम धामी का निर्णय स्वागत योग्य : स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती महाराज संजय कुँवर जोशीमठ पौराणिक ज्योर्तिमठ बद्रिकाश्रम के स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने मुख्यमंत्री के जोशीमठ का नाम बदलकर पौराणिक नाम ज्योतिर्मठ करने के निर्णय का स्वागत किया है। शंकराचार्य ने कहा कि ज्योतिषपीठ आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित की गई चारपीठों […]

You May Like