चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता : किशोर पंवार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर जोशीमठ

उपाध्यक्ष ने विश्राम गृहों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा

श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने समिति के नंदप्रयाग, चमोली, पीपलकोटी सहित अन्य विश्रामगृह का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। समिति के विश्रामगृहों में अतिथि देवों भवः भाव को लेकर चलना होगा। कर्मचारियों को यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक – चौबंद करने के निर्देश दिए । यात्रा शुरू होने से पहले विश्रामगृह में मरम्मत कार्य, साज-सज्जा, विद्युत, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने विश्रामगृहों में कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा। बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर यात्री सुविधाओं के लिए इन विश्राम गृहों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपाध्यक्ष ने कर्मचारियों से सुझाव भी मांगे।

इस अवसर पर अवर अभियंता गिरीश रावत, प्रबंधक राजेन्द्र सेमवाल, दाताराम पंत, दिनेश भट्ट, आशीष नंबूरी, मौजूद रहे।

Next Post

अंग्रेजी शराब की दुकान हटाने की मांग

अंग्रेजी शराब की दुकान हटाने की मांग चमोली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान मुख्य बस स्टेशन के निकट संचालित किए जाने का स्थानीय निवासियों ने विरोध किया है। शराब की दुकान तत्काल यहां से न हटाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। स्थानीय निवासियों ने इस संबंध में जिला […]

You May Like