मौसम में बदलाव, हेमकुंड साहिब में आठ फुट बर्फ – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

जोशीमठ

15225 फीट पर स्थित हेमकुण्ड साहिब की तस्वीर देख रहे हैं। यहाँ पर बर्फबारी के बीच 8 फीट तक बर्फ जम चुकी है। तस्वीर में दिख रहा किस तरह हेमकुण्ड साहिब का गुरुद्वारा बर्फ के नीचे दबा है, इसी तरह यहाँ स्थित लोकपाल लक्ष्मण मन्दिर सहित हेमकुण्ड सरोवर वर्फ़ से पूरी तरह ढक गया है। ये कहे पूरा हेमकुण्ड साहिब पूरी तरह बर्फ के आगोश में है। हेमकुण्ड के चारों और सप्तसृंग की चोटियां बर्फ से पूरी तरह ढक चुकी है। जहां मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने दस्तक दे दी है। वहीं हेमकुण्ड साहिब में तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया है। ज्यों ज्यों कपाट खुलने की तिथि नजदीक आ रही है। ज्यों – ज्यों हेमकुण्ड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। जिस हिसाब से हेमकुण्ड साहिब बर्फबारी का दौर जारी है उससे यात्रा तैयारियों में खलल पड़ सकता है अब घांघरिया से ऊपर काफी बर्फ जम चुकी है। जिससे सेना के जवानों को हेमकुण्ड यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने ने भारी दिक्कते आ सकती है। और हेमकुंड में गुरुद्वारे के ऊपर भी बर्फ दिखाई दे रही है।

यहाँ पर सिक्खों के दसवें औऱ अंतिम गुरु गुरु गोविंद सिंह ने पूर्व जन्म में तपस्या की थी। यहीं पर अयोध्या निर्वासन के बाद लक्ष्मण जी ने तपस्या की थी, यह सिक्खों का सबसे ऊंचा और सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है। यह सात चोटियों के मध्य विराजमान है, यह दो धर्मो का अनोखा संगम भी है। यह हिमालय में पांचवे धाम के रूप में विराजमान है हर साल लाखों श्रदालु यहाँ मत्था टेकने पहुँचते हैं, कोरोनाकाल के चलते पिछले साल 4 सितंबर को हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुले थे। उस साल 10 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने जा रहे है
गुरुद्वारा प्रवंधन कमेटी के वरिष्ट प्रबंन्धक सेवा सिंह ने बताया हेमकुण्ड साहिब में जबरदस्त बर्फबारी को दौर जारी है। हेमकुण्ड साहिब में 8 से 9 फीट तक बर्फ जम चुकी है, औऱ हेमकुण्ड में गुरुद्वारा ,हेमकुण्ड सरोवर पूरी तरह बर्फ के आगोश में है। सप्तसृंग सहित अन्य चोटियां बर्फ से लकदक है।10 मई को हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने है। अप्रैल प्रथम हफ्ते से सेना के 40 जवान हेमकुण्ड पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर देंगे।उन्होंने कहा अतलाकोड़ी से ऊपर अब भारी बर्फ जम चुकी है।

Next Post

केदारघाटी की पहाड़ियों पर बर्फबारी, निचले इलाकों में बारिश से ठंडक - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। केदार घाटी के हिमालयी क्षेत्रों में विगत दो दिनों से हो रही बर्फबारी से सम्पूर्ण केदार घाटी शीतलहर की चपेट में आ गयी है तथा निचले क्षेत्रों में मौसम के मिजाज पल – पल बदलने से आम जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है। बेमौसमी बारिश से काश्तकारों की […]

You May Like