चमोली : कार दुर्घटना में युवक की मौत

Team PahadRaftar

चमोली : चमोली जिले के थराली विकास खंड के कुलसारी-जबरकोट मोटर मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार में सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर थाना थराली से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है।

थाना प्रभारी थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि बुधवार की सुबह दूरभाष से सूचना मिली की कुलसारी-जबरकोट मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर देखा तो एक अल्टो कार संख्या यूके 11 टीए 3309 उपर की सड़क से लगभग चार सौ मीटर नीचे की सड़क पर जा गिरी है। कार में सवार चालक की खोजबीन की कई तो उसका शव दोनों सड़कों के मध्य एक झाडी में मिला। जिसकी पहचान जबरकोट निवासी 40 वर्षीय गौर सिंह पुत्र केदार सिंह कंडारी के रूप में की गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि संभवतया दुर्घटना रात में हुई होगी। घटना का पता नहीं चल पाया। कार में चालक के अलावा अन्य कोई और सवार नहीं था।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने 51 अभ्यर्थियों को प्रदान किए नियुक्त पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से वित्त विभाग के अंतर्गत लेखा परीक्षक के पद पर चयनित 51 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर वित्त मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित […]

You May Like