चमोली : सचिवालय में पत्नी को नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 7 लाख 35 हजार की ठगी, गिरफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : चमोली पुलिस ने नौकरी का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देने वाले नटवर लाल को किया गिरफ्तार।

22 सितंबर को राहुल सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी बांसवाडा पोस्ट सेरा थाना नन्दानगर घाट ने थाने में तहरीर दी कि प्रीतम सिंह नेगी पुत्र धन सिंह नेगी निवासी ग्राम सिमली थाना कर्णप्रयाग व मुकेश सती पुत्र अमलानन्द सती निवासी ग्राम कुन्तरी थाना नन्दानगर घाट ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर उसकी पत्नी को सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 7,35000/- की धनराशि हड़प कर उसकी पत्नी के व्हाटसएप पर फर्जी नियुक्ति पत्र भेजा।

तहरीर के आधार पर थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा- 420,406,120 बी,468 भादवि पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उपरोक्त अभियोग की गहनता से विवेचना करने एवं अपराधियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा 22 सितंबर को अभियुक्त प्रीतम सिंह नेगी को सिमली से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब इस मामले में मुकेश सती के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है और उसके खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई करेगी।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है, ताकि भविष्य में और ठगी के मामलों को रोका जा सके।

 

Next Post

बदरीनाथ : 16 रसियन तीर्थयात्रियों ने पंडित ऋषि सती से ब्रह्मकपाल तीर्थ में अपने पितरों का किया पिंडदान

रसियन तीर्थ यात्रियों ने अपने पितरों के मोक्ष के लिए ब्रह्म कपाल तीर्थ में किया पिंडदान संजय कुंवर बदरीनाथ / ब्रह्मकपाल तीर्थ : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में देशी ही नहीं अपितु विदेशी तीर्थ यात्री भी अपने पितरों के मोक्ष के लिए बड़ी संख्या में ब्रह्मकपाल तीर्थ में तर्पण के लिए […]

You May Like