चमोली : सिस्टम से आस टूटी तो किरूली के ग्रामीणों ने मोटर मार्ग खोलने के लिए खुद ही उठाया गैंती – फाउड – देखें वीडियो

Team PahadRaftar

प्रदेश में पीएमजीएसवाई सड़कों की स्थिति खस्ताहाल बनी हुई हैं, यहां सफर करना हर समय जान – जोखिम भरा बना रहता है। शासन – प्रशासन की लापरवाही के चलते कही सड़कें महीनों तक बंद पड़ी रहती है, जिसके चलते लोगों को सड़क कनेक्टिविटी का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

चमोली : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करना है। लेकिन शासन – प्रशासन की लापरवाही के चलते ग्रामीण सड़कों की स्थिति आज भी इतनी दयनीय है कि यहां सफर करना जानलेवा बनी हुई है। वहीं कही मोटर मार्ग महीनों से बंद पड़े हुए हैं। चमोली जिले में भी पीएमजीएसवाई सड़कों की स्थित दयनीय बनी हुई है। जिसके चलते ग्रामीण जान जोखिम भरा सफर करने को मजबूर हैं।

दशोली ब्लाक के गडोरा – किरूली मोटर मार्ग तीन सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत शासन – प्रशासन के साथ ही क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला से भी की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे मजबूर होकर ग्रामीणों द्वारा स्वयं ही श्रमदान कर कुछ जगहों पर सड़क खोलने का कार्य किया जा रहा। ग्रामीणों का कहना है कि शासन – प्रशासन से कही बार शिकायत के बावजूद मोटर मार्ग नहीं खुला है। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं ही श्रमदान कर मोटर मार्ग खोला जा रहा है। सड़क खोलने में ग्रामीण संतोष कुमार, रोशन सिंह, अरविंद, मुकेश, हरेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह, जयदीप, होरी लाल, अजय, देवेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। ग्रामीण प्रकाश बिष्ट ने कहा कि दो सप्ताह पूर्व ही क्षेत्रीय विधायक गांव में आए थे, तब ग्रामीणों द्वारा सड़क खोलने की मांग की गई लेकिन विधायक के आश्वासन के बाद भी आज तक सड़क नहीं खुल पाई। जिससे लोगों में शासन – प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है।

Next Post

गौचर : आइटीबीपी की आठवीं वाहिनी द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया

केएस असवाल गौचर : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ विकसित भारत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विरेन्द्र सिंह रावत सेनानी 8वीं वाहिनी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस-2024 की 78वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव […]

You May Like