चमोली : जिले में तीन रिक्त पदों के लिए 5 अक्टूबर को होगा मतदान

Team PahadRaftar

चमोली : जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय हिमांशु खुराना के निर्देशन में जनपद की त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत एवं प्रधान ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन संपन्न कराएं जाएंगे। जिसमें थराली ब्लॉक के चैपड़ों अनुसूचित जाति महिला, नारायणबगड ब्लॉक के गड़सीरा अनुसूचित जाति तथा दशोली ब्लॉक के रांगतोली अनुसूचित जाति के रिक्त प्रधान ग्राम पंचायत पद शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन 20 व 21 सितम्बर को, नामांकन पत्रों की जांच 22 सितम्बर को, नाम वापसी 23 सितम्बर को अपराहन 3 बजे तक तथा चुनाव चिन्ह 24 सितम्बर को आवंटित किए जाएंगे। मतदान 05 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक तथा मतगणना 7 अक्टूबर को की जाएगी।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के क्रम में संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में आज से मतगणना की समाप्ति तक आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।

Next Post

चमोली : जब शासन - प्रशासन ने नहीं सुनीं, तब पत्रकार ही बेलचा और कुदाल लेकर भरने लगे हाईवे के गड्ढे

संजय कुंवर भारत – चीन सीमा को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पर बने जानलेवा गड्ढों को भरने के लिए जब जिम्मेदारदों ने ही आंखे मूंद ली, तब एक पत्रकार को ही गड्ढों को भरने के लिए बेलचा और कुदाल उठानी पड़ी। हम बात कर रहे हैं भारत – तिब्बत सीमा […]

You May Like