चमोली : रावल देवता की बन्याथ यात्रा किलोण्डी नारायण क्षेत्र पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

चमोली : रुद्रप्रयाग जनपद के दशज्यूला क्षेत्र के आराध्य रावल देवता की बन्याथ यात्रा शुक्रवार रात्रि विश्राम हेतु जनपद चमोली के दशोली क्षेत्र की ग्राम सभा किलोण्डी नारायण में पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने रावल देवता का गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया.

रुद्रप्रयाग जनपद बिजरा कोट दशज्यूला एवं विकास खण्ड पोखरी के अनेक गांवों के आराध्य देवता रावल देवता की बन्याथ यात्रा 22 नवम्बर से शुरु होकर जनपद रुद्रप्रयाग एवं चमोली क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में पहुंचने के बाद अपने घियाणियों गांवों में मौजाद करते हुए अब चमोली विकास खण्ड के घुड़साल टेडा खन्साल रोपा होते हुए रात्रि विश्राम हेतु ग्राम सभा किलोण्डी नारायण पहुंच गयी है. ग्राम सभा की महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल ने अपने ग्राम सभा पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया. ग्राम प्रधान दीपक असवाल ने बताया बन्याथ यात्रा की सूचना जैसे ग्रामवासियों को मालूम हुआ वैसे ही समी महिलाओं एवं युवकों ने अपने गांव के गली गलियारों को साफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी यात्रा के मुख्य पंडित हरिप्रसाद कांडपाल अरुण प्रसाद खनाई रावल देवता पुजारी शिव प्रसाद मलवाल रावल देवता बन्याथ के अध्यक्ष बृजमोहन पंवार संयोजक सुनील पंवार एवं ऐखाले आकाश पंवार राजेन्द्र पंवार भुपेन्द्र बुटोला विपिन नन्दन सिंह राणा विजय पंवार एवम कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पंवार हरिप्रसाद कांडपाल आदि लोग यात्रा में चल रहे हैं।

Next Post

गौचर : सरस्वती विद्या मंदिर का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत, अभिभावकों ने जताई खुशी

केएस असवाल  गौचर : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर का गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षाफल शत् प्रतिशत रहने पर अभिभावकों ने जताई खुशी. भक्त राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर का गृह परीक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा खुशी व्यक्त […]

You May Like