सुराइथोटा-तोलमा मोटर मार्ग दुरस्त करने को लेकर ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से मुलाकात – संजय कुँवर चमोली

Team PahadRaftar

चमोली : सुराइथोटा-तोलमा मोटर मार्ग दुरस्त करने को लेकर ग्रामीणों ने की जिलाधिकारी से मुलाकात

मंगलवार को पुनः एक बार फिर से सुराइथोटा-तोलमा मोटर मार्ग के सन्दर्भ मे तोलमा गॉव से एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी चमोली से भेंट की औऱ उनको बताया कि पिछले डेढ़ दशक से शासनादेश जारी हुए व स्वीकृति के बाद भी आज तक यह मोटर मार्ग जस का तस पड़ा हुआ है। इस मोटर मार्ग का कोई पूछने वाला नही है। ग्रामीणों द्वारा कई बार कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नही हुई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा तुरंत लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से फोन वार्ता के माध्यम से इस मोटर मार्ग निर्माण में हो रही देरी के सम्बंध में जानकारी ली गई और निर्देश दिया कि दो दिन के भीतर इस मोटर मार्ग निर्माण से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी उन तक पहुँचाया जाय।और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि यदि लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्दी से जल्दी इस मोटर मार्ग पर कार्य शुरू नही किया जाता तो एक जांच कमेटी गठित की जाएगी और जो भी सम्बंधित अधिकारी दोषी पाए जायेंगे उनके प्रति कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।तत्पश्चात ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से भी मिले।और तोलमा मोटर मार्ग निर्माण कार्य पर हो रही विलम्भ के बारे में जानकारी ली,औऱ अधिशासी अभियंता ने कहा है कि 15-20 दिनों में इस मोटर मार्ग पर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एक निश्चित समय अवधि के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं किया जाएगा तो ग्रामीण आंदोलन, अनशन करने को मजबूर होंगे। इस शिष्टमंडल में क़ागा प्रधान व जिला महामंत्री प्रधान संघ चमोली पुष्कर सिंह राणा,मोहन सिंह बुटोला,मुकेश सिंह पंवार,देवेंद्र सिंह बुटोला आदि शामिल रहे।

Next Post

डीएम चमोली ने मंगलवार को विभागों की बैठक में सीएम घोषणा कार्यों में तेजी के दिए निर्देश - पहाड़ रफ्तार

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को क्लेक्ट्रेट सभागार में शहरी विकास, सिंचाई, वन, उद्यान, पेयजल, उच्च शिक्षा, खेल, आपदा एवं कार्यक्रम विभाग के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा करते हुए सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। इन विभागों के अन्तर्गत मुख्यमंत्री की 60 घोषणाओं में […]

You May Like