चमोली : कांधि मा धरेलि राधा छात्रों की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल : देखें वीडियो

Team PahadRaftar

कांधि मा धरेलि राधा, खेरि की गंज्यलि राधा

गोपेश्वर के युवाओं की सृजनात्मक पहल वाकई काबिलेतारीफ है। बेहतरीन कोरियोग्राफी, नृत्य-अभिनय, लोकसंगीत और उतना ही सुंदर फिल्मांकन (विडियोग्राफी).. इस मनमोहक प्रस्तुति के लिए बधाई के पात्र हैं।

गोपेश्वर बी.एड की छात्राएं, छात्र और शुभम फोटोग्राफी, शुभम पंवार की फोटोग्राफी अलग ही स्तर की नजर आ रही है। लोककला प्रशिक्षण के तहत शिक्षा संकाय के छात्र – छात्राओं द्वारा डॉ हिमांशु बहुगुणा के निर्देशन में रचनात्मक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी है।

भावी शिक्षकों द्वारा आधुनिकता की दौड़ में अपनी पारम्परिक परिधान और कर्णप्रिय  संगीत के संग इस प्रकार का लोकनृत्य बेहद शुकुन देता है और भविष्य की उम्मीदें भी जगाता है कि हमारा लोक और लोकसंगीत सुरक्षित है।

Next Post

गौचर : पहाड़ी काश्तकारों को नहीं मिल रहा दूध का उचित मूल्य, वहीं थैली पैक दूध काट रही चांदी

केएस असवाल गौचर : मैदानी भागों से प्लास्टिक की थैलियों में पैक होकर आ रहे विभिन्न कंपनियों के दूध ने पहाड़ के दुग्ध व्यवसायियों को इस कदर हांसिए पर धकेल दिया है। कि उनकी आर्थिकी मजबूत होने के बजाय कमजोर होती जा रही है। पहाड़ के लोगों का मुख्य व्यवसाय […]

You May Like