चमोली : कार दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

Team PahadRaftar

चमोली :  नंदा नगर घाट से नंदप्रयाग की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो सीएचसी घाट में भर्ती किया गया है।

बुधवार को समय लगभग 5:15 बजे को घाट से नंदप्रयाग जाते हुए वाहन संख्या UK 11 TA 3317 swift Dzire ग्राम सैंतोली सीमांतर्गत घाट से लगभग 3 km पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है , वाहन में चालक सहित 3 व्यक्ति बैठे थे, जिसमें से एक घायल तथा दो की मृत्यु हो गई है,घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंचा दिया है,दो मृतकों को ddrf तथा स्थानीय लोगों की सहायता से सड़क पर लाया गया है।मौके पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

घायल 1) चंदन सिंह पुत्र हयात सिंह उम्र 27 साल, ग्राम गांडसू ,

मृतक 1) पंकज बिष्ट पुत्र कल्याण सिंह बिष्ट 31 साल,ग्राम गांडसू,
2) सुनील भंडारी पुत्र दिलवर सिंह भंडारी उम्र 36 साल,ग्राम गांडसू

Next Post

औली : व्हाइट क्रिसमस पर विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब, 671पर्यटकों ने उठाया चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ

औली : व्हाइट क्रिसमस पर विंटर डेस्टिनेशन औली में पर्यटकों का उमड़ा सैलाब, 671पर्यटकों ने उठाया चेयर लिफ्ट राइड का लुत्फ, सड़क मार्ग में पाले के कारण देरी से पहुंचे पर्यटक संजय कुंवर, औली/ जोशीमठ क्रिसमस पर्व सेलिब्रेशन को लेकर आज हिम क्रीडा स्थली औली में पर्यटकों की ठीक ठाक […]

You May Like