चमोली : हिमाचल प्रदेश में जोशीमठ के टीटी खिलाड़ियों का जलवा, सभी खिलाड़ियों ने दूसरे दौर में किया प्रवेश, पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री ने भी बढ़ाया उत्साह

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

चमोली : हि०प्र०के कांगड़ा जिले में चल रही UTT नेशनल रैंकिंग टीटी में ज्योतिर्मठ के टी०टी खिलाड़ी बच्चों का जलवा,सभी खिलाड़ी दूसरे राउंड में पहुंचे।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रेनबो इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे UTT नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में उत्तराखंड की टीम से प्रतिभाग कर रहे ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ी बच्चों का लगातार बेहतर प्रदर्शन जारी है। इस सेंटर के मुख्य टी०टी० कोच मुकेश कुमार के मार्ग दर्शन में कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय स्तर की टी०टी०प्रतियोगिता में पहले दिन उत्तराखंड की ओर से खेल रहे ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस सेंटर के प्रशिक्षु होनहार खिलाडी शार्दुल ने क्वालिफाइंग राउंड के पहले मैच में जहां दिल्ली के टॉप सीडेड टीटी खिलाड़ी को 3/2से हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश किया वहीं जोशीमठ उत्तराखंड की ही दीया ने भी अपनी प्रतिद्वंदी गोवा की खिलाड़ी को तीन – शून्य से हराया। इसके साथ ही अंशिका नेगी ने चंडीगढ़ की खिलाड़ी को तीन – दो से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।

तो ज्योर्तिमठ की एक और प्रतिभाशाली टीटी खिलाड़ी अदिति नेगी ने भी अपने तकनीकी खेल की बदौलत यूपी की टीटी खिलाड़ी को तीन शून्य से हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है, अभी अभी सूचना मिली कि ट्रेनिंग सेंटर ज्योतिर्मठ उत्तराखंड के एक ओर टीटी खिलाड़ी केशव ने भी दूसरे दौर में आसानी से प्रवेश कर लिया है। वहीं ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस ट्रेनिग सेंटर के मुख्य टीटी कोच विजय कुमार ने कांगड़ा से जानकारी साझा की है कि इस UT नेशनल रैंकिंग टीटी प्रतियोगिता में हमारे सेंटर के टीटी खिलाड़ी बच्चे अपना बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे है। वहीं बच्चों का हौसला अफजाई के लिए पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उत्तराखंड के टीटी खिलाड़ियों के बीच पहुंचे और उनके उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ तस्वीरें भी उन्होंने बच्चों के साथ ली। सीमांत क्षेत्र से निकल कर राष्ट्रीय पटल पर देश के टॉप रैंकिंग के टीटी खिलाड़ीयों के साथ खेल रहे है। इस अनुभव के साथ उनके खेल में और निखार आएगा, लिहाजा जोशीमठ से कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन करना हमारे सीमांत के इन होनहार टीटी खिलाडी बच्चो का टार्गेट है फिलहाल सभी खिलाड़ियों का फोकस अंडर 64 में जगह बनाने पर है। इधर एडवेंचर एसोसिएशन जोशीमठ के अध्यक्ष और इंटरनेशनल स्नो स्कीइंग खिलाड़ी विवेक पंवार ने भी उत्तराखंड की ओर से खेल रहे ज्योर्तिमठ के जाबांज टीटी खिलाड़ियों और चीफ कोच मुकेश कुमार को टीटी खिलाड़ियों के इस अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभ कामनाएं भेजी है।

Next Post

चमोली : मानवाधिकार आयोग ने 21 परिवादों की सुनवाई कर 2 किया निस्तारण

मानवाधिकार आयोग ने 21 परिवादों की सुनवाई कर 2 किया निस्तारण,चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग के परिवादों की गोपेश्वर में हो रही सुनवाई चमोली : मानवाधिकार आयोग की ओर जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में बुधवार को दो दिवसीय मानवाधिकार संरक्षण एवं सुशासन के संवेदनीकरण पर परिवादों की सुनवाई शुरु हो […]

You May Like