चमोली : ट्रैकिंग रूट पर जाने वाले पर्यटकों का किया जाए पंजीकरण : सीडीओ

Team PahadRaftar

चमोली : शीतकालीन ट्रैकिंग रूट पर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने रेखीय विभागों की बैठक ली। इस दौरान ट्रैकिंग रूट पर जाने वाले पर्यटकों के पंजीकरण व विभागीय समन्वय स्थापित करने को लेकर कार्य योजना तैयार की गई। सीडीओ ने वन विभाग के अधिकारियों को ट्रैकिंग रूट पर जाने वाले सभी पर्यटकों का अनिवार्य पंजीकरण करने निर्देश दिए।

जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिकारी को वन विभाग, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर पंजीकृत पर्यटकों की सूचना सभी विभागीय अधिकारियों को साझा करने के निर्देश दिए। जिससे किसी भी आपात परिस्थिति में तेजी से रेस्क्यू कार्य किया जा सके। वहीं उन्होंने नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान और केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से बनाए जा रहे पंजीकरण पोर्टल में बदरीनाथ वन प्रभाग के ट्रैक रूट को शामिल करने के निर्देश दिए। वन विभाग को एडवाइजरी जारी करते हुए शीतकाल के लिये बंद ट्रैकिंग रूट की जानकारी टूर ऑपरेटरों को देने, पर्यटक स्थलों की आवासीय सुविधा के आधार पर ट्रैकरों को जाने की अनुमति दिए जाने की निर्देश दिए। वहीं उन्होंने वन विभाग की अनुमति जारी करने के बाद तहसील प्रशासन को भी ट्रैकरों सूचना देने की बात कही।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद शाह, एसीएमओ डा. उमा रावत, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के एसडीओ जुगल चौहान के साथ ही अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद रहे।

 

Next Post

चमोली : वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

चमोली : वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत जानकारी के अनुसार आज तहसील कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत स्थान बगोली के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। वाहन में एक व्यक्ति सवार था जो कि मृतक पाया गया है, जिसका नाम सुरेंद्र पुत्र बहादुर लाल निवासी केवर नारायण बगड़ उम्र 45 […]

You May Like