चमोली : गुजरात के पर्यटकों को भाया ब्रह्मताल ट्रैक – देखें वीडियो

Team PahadRaftar

गुजरात के पर्यटकों को भाया विंटर डेस्टिनेशन ब्रह्मताल ट्रैक,पर्यटकों की पहली पसंद बना ये ट्रैक, हर दिन पहुंच रहे हैं पर्यटक

लोहजंग 

इस साल लंबे अरसे बाद हुई बर्फबारी ने पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं। बर्फबारी के बाद भले ही पहाड़ के लोगों की दुश्वारियों में इजाफा हुआ हो परंतु पहाड़ों की सैर करने वाले पर्यटकों की बांछे खिली हुई है। भारी बर्फबारी के बाद पर्यटक इन दिनों पहाड़ों का रूख करने लगे है।

जिससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे है। भारी बर्फबारी के बाद चमोली के औली के बाद देवाल ब्लाक के लोहजंग से भेंकलताल – ब्रह्मताल ट्रेक इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। हर दिन सैकड़ों पर्यटक यहां की खूबसूरती का आनंद लेने यहां आ रहे है। अहमदाबाद गुजरात से आये पर्यटक भाविन ठाकोर, उत्सव गज्जर, नवेदखान पठान, जय भट्ट ब्रह्मताल ट्रेक की खूबसूरती को देख अभिभूत हुए।

टीम हिमालयन हायकर के ट्रैकिंग गाइड कविता दानू, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया की बर्फबारी होने से देश के कोने-कोने से पर्यटक यहां पहुँच रहे हैं। यहां की खूबसूरती देखकर हर कोई हतप्रभ है। सरकार को चाहिए की लोहजंग – भेंकलताल – ब्रह्मताल ट्रैक को विकसित करने के लिए दीर्घकालीन योजनाओं को अमलीजामा पहनाये। जिससे न केवल पर्यटन बढेगा अपितु रोजगार के अवसर भी बढेंगे।

ट्रेकिंग से जुडे युवा हीरा सिंह गढ़वाली और प्रदीप कुनियाल ने बताया की बर्फबारी से देवाल घाटी में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। विंटर डेस्टिनेशन के रूप में आज लोहजंग – भेंकलताल – ब्रहमताल और मोनाल टाॅप पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। पर्यटकों की आमद होने से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहा है।

Next Post

चमोली : वनों में आग लगाने वालों पर होगी एफआइआर दर्ज

वनों में आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज के साथ होगी सख्त कार्रवाई,फायर कन्ट्रोल में सहयोग करने वालों को किया जाएगा सम्मानित,जिलाधिकारी ने वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश वनाग्नि घटनाओं की रोकथाम एवं उसके प्रबंधन और कार्य योजना को लेकर बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की […]

You May Like