चमोली : नगर निकाय चुनाव को लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है, वहीं चुनाव लड रहे प्रत्याशियों द्वारा हर दिन बड़ी संख्या में आवेदन लिए जा रहे हैं।
नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत निर्वाचन में अध्यक्ष एवं सभासद पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 दिसंबर से शुरू हो गयी है। शुक्रवार को अध्यक्ष पद के लिए 34 तथा सदस्य पद के लिए 110 आवेदन पत्र विक्रय हुए।
शुक्रवार को नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ में अध्यक्ष पद के लिए 2 तथा सदस्य के लिए 2 आवेदन, गौचर अध्यक्ष पद के लिए 6 तथा सदस्य के लिए 17, कर्णप्रयाग अध्यक्ष के लिए पद 9 तथा सदस्य के लिए 16, नन्दप्रयाग अध्यक्ष पद के लिए 4 तथा सदस्य के लिए 15, पोखरी में अध्यक्ष पद के लिए 3 तथा सदस्य के लिए 13, पीपलकोटी में अध्यक्ष के लिए 2 तथा सदस्य के लिए 3, थराली में अध्यक्ष पद के लिए 1 तथा सदस्य के लिए 8, गोपेश्वर में अध्यक्ष पद के लिए 1 तथा सदस्य के लिए 16, गैरसैंण में अध्यक्ष के लिए 2 तथा सदस्य के लिए 10 व नन्दा नगर में अध्यक्ष के लिए 4 तथा सदस्य के लिए 10 आवेदन विक्रय किए गए।